¡Sorpréndeme!

उत्तर प्रदेश: कुएं में गिरीं महिलाएं और लड़कियां, 13 की मौत

2022-02-18 38 Dailymotion

कुशीनगर जिले ( Kushinagar ) के नौरंगिया गांव ( Nebua Naurangia ) में शादी समारोह के दौरान दुर्घटनावश कुएं में गिरने से महिलाओं और बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. ये महिलाएं हल्दी रस्म के लिए जमा हुईं थीं और कुएं के ऊपर रखे स्लैब पर खड़ीं थीं. इसी दौरान वह स्लैब टूट गया और महिलाएं कुएं में जा गिरीं.