¡Sorpréndeme!

Migraine के दर्द से हैं परेशान ? तो इन Ayurvedic नुस्खों से मिलेगा आराम

2022-02-17 25 Dailymotion

कई बार माइग्रेन की वजह से लोगों को उल्‍टी, चक्‍कर आना, झुनझुनी लगना, शरीर का कोई हिस्‍सा सुन्‍न हो जाना और तेज आवाज व रौशनी में दिक्‍कत जैसी समस्‍याएं (Health Problem) होने लगती है. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह किसी भी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है लेकिन महिलाएं में माइग्रेन की समस्या ज्यादातर देखि जाती है. माइग्रेन में सर की सारी नसें फड़कने लगती हैं जिसके बाद दर्द बर्दाश के बाहर हो जाता है. 
 #health #migraine #homeremediesofmaigrain #ayurvedictreatment