¡Sorpréndeme!

Deep Sidhu की गर्लफ्रेंड ने कहा- हम सफर कभी एक दूसरे को छोड़कर नहीं जाते हैं

2022-02-17 1 Dailymotion

 15 फरवरी को पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu)का सड़क हादसे में निधन हो गया है. उनकी मौत से उनरे परिवार और उनके फैंस गहरा सदमा लगा है. दीप सिद्धू (Deep Sidhu Death)पंजाबी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर थे. एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड रीना रॉय के साथ लौट रहे थे. लौटते समय वो सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. जहां एक तरफ एक्टर दुनिया छोड़ गए वहीं उनकी गर्लफ्रेंड गंभीर रूप से घायल हैं. इसके साथ ही वो इमोशनली भी बहुत कमजोर हो गई हैं. 
 #DeepSidhu #ReenaRai #DeepSidhuGirlfriendReena #DeathNewsDeepSidhu