¡Sorpréndeme!

यूपी चुनाव : पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह ने दाखिल किया नामांकन, अखिलेश को लेकर क्या बोले?

2022-02-16 1 Dailymotion

जौनपुर, 16 फरवरी: बाहुबली धनंजय सिंह ने बुधवार को जौनपुर में मल्हनी विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके दौरान धनंजय सिंह की पत्नी और एमएलसी बृजेश सिंह भी साथ रहे। धनंजय सिंह को जेडीयू ने टिकट दिया है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इससे पहले मंगलवार को मीडिया के सामने अपनी फरारी से इनकार करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट पर जवाब दिया था। दरअसल, अखिलेश यादव ने पिछले दिनों धनंजय का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो शेयर करते हुए सीएम योगी पर निशाना साधा था। इसके जवाब में धनंजय ने कहा कि मल्हनी ही नहीं हर विधानसभा में सपा की ताकत को कमजोर कर रहा हूं। इसके कारण वह मुझे लक्ष्य बना रहे हैं।