Channi Priyanka Video Viral: सीएम चन्नी ने उड़ाया यूपी के लोगों का मजाक। UP Assembly Election 2022।
#ChanniPriyankaVideoViral #CharanjitSinghChanni #PriyankaGandhi
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लगातार एक्टिव हैं. वो विरोधियों को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. चाहे वो उन्नाव मामला हो या फिर लखीमपुर खीरी. प्रियंका गांधी वाड्रा का यूपी और पंजाब चुनाव में अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है. मंगलवार को पंजाब में यूपी के लोगों के न घुसने की बात कही गई और वो उसे सुनकर मुस्कुरा रहीं थी.