¡Sorpréndeme!

Viral Video: गांव के रास्‍ते पर स्‍कूटी सवार स्त्री-पुरुष के सामने आ गई शेरनी, कैसे बचे दोनों

2022-02-16 238 Dailymotion

जूनागढ़। जंगल में क्‍या आपका भी कभी शेर से सामना हुआ?, यदि नहीं तो देखिए यह वीडियो। एक महिला और पुरुष स्‍कूटी पर जंगल घूमे, तभी उनके सामने शेरनी आ गई। शेरनी को देखकर महिला कैमरे में उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगी। कुछ ही देर में शेरनी ने छलांग लगाई और उनके संकरे रास्‍ते से अलग रास्‍ते पर चली गई। उसके बाद वह झाडि़यों में ओझल हो गई।