¡Sorpréndeme!

Ranveer Singh ने 'Ask me Anything' सेशन में बता दी चौंकाने वाली बात, सुनकर हर कोई है हैरान

2022-02-16 5 Dailymotion

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने खुद ये खुलासा किया है. दरअसल, एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था. जिस दौरान उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे गए. इसी कड़ी में एक यूजर ने उनसे पूछा कि उन्होंने नाश्ते में क्या खाया. जिस पर रणवीर ने एक लंबी-चौड़ी लिस्ट बता डाली. लेकिन आखिर वाला नाम लोगों को हैरान कर रहा है. रणवीर ने सवाल के जवाब में बताया कि वो अपने नाश्ते में 130 ग्राम ओट्स, 5 ग्राम चॉकलेट चिप्स और 15 ग्राम नट्स लेते हैं. फिर वो डिटॉक्स ड्रिंक और इम्युनिटी बूस्टिंग शॉट्स लेते हैं. इसके अलावा आखिर में वो शिलाजीत-अश्वगंधा के लड्डू के साथ प्रोबायोटिक ड्रिंक पीते हैं. इस बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है कि इसके सेवन से रणवीर में इतनी एनर्जी रहती है. 
#RanveerSingh #RanveerSinghInstagram #RanveerSinghUpcomingMovies #RanveerSinghPost