¡Sorpréndeme!

Fodder Scam Case: सजा का एलान होते ही रो पड़े लालू के 'हनुमान'। Lalu Yadav। Vinod Srivastav

2022-02-15 7 Dailymotion

Fodder Scam Case: सजा का एलान होते ही रो पड़े लालू के 'हनुमान'। Lalu Yadav। Vinod Srivastav
#FodderScamCase #LaluYadav #VinodSrivastav
चारा घोटाला के सबसे बड़े और पांचवें मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को सुनवाई की. कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) को दोषी करार दिया है. वहीं, मामले में आरोपी पाए 24 लोगों को बरी भी किया गया है. इधर, लालू के दोषी करार होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कोई खुश हो तो कोई आंसू बहा रहा है. इसी क्रम में लालू के हनुमान कहे जाने वाले विनोद श्रीवास्तव (Vinod Srivastav) के कोर्ट परिसर में रोने का वीडियो सामने आया है.