¡Sorpréndeme!

जब इन बॉलीवुड सितारों को लगा थप्पड़ । When These Bollywood Stars Got Slapped

2022-02-15 2 Dailymotion

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ ) बॉलीवुड ( Bollywood ) की क्लासिक फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में सिमरन ( Simran ) और राज ( Raj ) की लव स्टोरी ( Love Story ) को तो ऑडियंस ने पसंद किया ही था, साथ ही बाउजी और राज का वो सीन को भी कोई भुलाए नहीं भूल सकता जब उन्होंने राज की सच्चाई जाने के बाद उसको जबरदस्त तमाचा जड़ दिया था. यह सीन बॉलीवुड के सबसे फेमस सीन्स में शुमार है. शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू ( Interview) में बताया था कि उन्हें अमरीश पुरी ( Amrish Puri ) से थप्पड़ खाने में कोई दिक्कत नहीं थी.
#AkshayKumar #SSR #BollywoodNews #NNBollywood #BollywoodHotActress