¡Sorpréndeme!

Md Gohna में जो पार्टी जीती उसी की बनती है सरकार, इस बार BJP की जिम्मेदारी पूनम सरोज पर

2022-02-14 117 Dailymotion

Gohna Seat: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में चार विधानसभा सीटें हैं. इनमें से मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा सीट (UP Gohna Seat) अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. मऊ जिले (Mau Seat) की इस सीट पर सपा-बसपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है...बीजेपी ने इस सीट पर पूनम सरोज को उतारा है..चलिए दिखाते हैं कौन हैं पूनम सरोज और इस सीट का इतिहास क्या है.