¡Sorpréndeme!

कृषि मण्डी में पिकअप से कुचलकर महिला हमाल की मौत, मुआवजे की मांग, चार घंटे हंगामा

2022-02-14 1 Dailymotion

शहर के कृषि उपज मण्डी में रविवार दोपहर पिकअप से कुचलकर महिला हमाल की मौत हो गई। हादसे के बाद मुआवजे की मांग पर श्रमिकों ने चार घंटे तक शव रखकर मण्डी में प्रदर्शन किया। इससे वहां हंगामा हो गया। सुभाषनगर थाना पुलिस और अफसर वहां पहुंचे