¡Sorpréndeme!

Sunny Deol ने कहा मेरा बेटा अच्छा डांसर या एक्टर है, ये मैं नहीं कह सकता

2022-02-13 1 Dailymotion

सनी देओल (Sunny Deol) भी किसी मामले में अपने पिता से कम नहीं हैं. उन्होंने भी अपने पिता की तरह ही कई शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी है. सनी पाजी के चाहने वालो की लिस्ट अभी भी लंबी चौड़ी है. भले ही वो इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. एक्टर के डांस को लेकर बाते तो अक्सर होती रहती हैं. लेकिन एक समय उनसे उनके बेटे करण के डांस पर सवाल भी कर लिया गया था, जिसका उन्होंने बेझिझक हो जवाब दिया. अपने बेटे को कवर करने या तारीफ करने के बजाय उसका निर्णय लोगों पर ही छोड़ दिया.
#SunnyDeol  #Dharmendra #KaranDeol