7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) के साथ ही वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. आज इस वीक का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे (Chocolate Day) है. फूलों से इस प्यार के वीक की शुरुआत हुई तो दूसरे दिन प्रपोज डे (propose day) मनाया और आज चॉकलेट डे अपने पार्टनर के साथ करेंगे सेलिब्रेट। अगर चॉकलेट बस टेस्ट की वजह से आपको पसंद है तो जान लीजिए कि चॉकलेट दिमाग में हैप्पी फीलिंग को भी बढ़ाती है. चॉकलेट खाने से ब्रेन से हैप्पिनेस फील कराने वाला हार्मोन डोपामाइन रिलीज होता है. इसलिए दिल हैप्पी-हैप्पी रहता है.लेकिन चॉकलेट डे (Chocolate Day ideas) को खास कैसे मनाए।
#HappyChocolateDay #ValentineWeek2022 #happyvalentinesday