¡Sorpréndeme!

Karishma Tanna ने ब्राइडल एंट्री में लगाई आग, आप उनकी वीडियो से ले सकते हैं Idea

2022-02-09 147 Dailymotion

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन कुछ-न-कुछ शेयर करती रहती हैं. जिसके चलते सुर्खियों में आ जाती हैं. लेकिन फिलहाल एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें कि उन्होंने वरुण बंगेरा संग शादी की है. दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. उनकी ये वीडियो लोगों को पसंद आना जाहिर है. जिसमें एक्ट्रेस शानदार तरीके से ब्राइडल एंट्री करती दिख रही हैं. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जैसा कि आपको पता है कि वेडिंग सेशन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में ब्राइड्स करिश्मा के ब्राइडल एंट्री से आइडिया ले सकती हैं
#KarishmaTanna #KarishmaTannaViralVideo #KarishmaTannaInstagram #KarishmaTannaBridalEntry #KarishmaTannaWedding #KarishmaTannaHusband #KarishmaTannaUpcomingMovies #KarishmaTannaBoldPhotos