¡Sorpréndeme!

कौन है चर्चा में आई हिजाब पहनी लड़की? जिसने लड़कों के नारों का अकेले दिया जवाब:Who is Burqa Girl

2022-02-09 4,678 Dailymotion

कर्नाटक में हिजाब को लेकर जारी संग्राम के बीच हिजाब पहने एक लड़की का वीडियो सामने आया था. हिजाब पहने लड़की के सामने भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो जवाब में अकेली लड़की ने भी अल्लाहू अकबर का नारा बुलंद किया था. असदुद्दीन ओवैसी ने इस छात्रा की तारीफ करते हुए उसे बहादुर बताया है. हमारी स्पेशल रिपोर्ट में देखिए कौन है ये लड़की