जोधपुर कृषि मंडिय़ों में मंगलवार को मसाला फसल जीरा सहित ग्वार-गम में तेजी देखी गई। जीरा में प्रति क्विंटल 450-500 रुपए, ग्वारगम में प्रति क्विंटल 150-200 रुपए व ग्वार में प्रति क्विंटल 50-60 रुपए तेजी दर्ज की गई।