¡Sorpréndeme!

खंडवा के DFO बोले- जमीन के पट्टे देने के शिवराज के ऐलान से जंगल कट रहे, Video

2022-02-08 15 Dailymotion

भोपाल. मध्य प्रदेश के अफसर ने कहा है कि जंगल कटाई के पीछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पट्टा बांटने की नीति जिम्मेदार है। ये आरोप लगाने वाले अफसर खंडवा के DFO अनिल कुमार शुक्ला हैं। एक वीडियो में शुक्ला कुछ लोगों से बात कर रहे हैं। इसी में वे सरकार की नीतियों को जंगल के कटने के लिए जिम्मेदार बता गए। ये वीडियो कब का है, शुक्ला ये बातें किस कॉन्टेक्स्ट में कह रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। द सूत्र इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।