राजगढ़. पचोर में नगर निगम की टीम और तहसीलदार (Petrol thrown at Tehsildar) को बीजेपी नेता पर कार्रवाई करना भारी पड़ गया। बीजेपी नेता ने तहसीलदार समेत प्रशासनिक अमले पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। दरअसल राजगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार राजेश सोरते अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन बीजेपी नेता भगवान सिंह राजपूत की गुंडई की वजह से प्रशासनिक अमले को अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा।