¡Sorpréndeme!

Aparna Yadav को मिला Mulayam Singh का आर्शीवाद, Akhilesh की बगावत पर क्यों बिफर पड़े थे नेताजी

2022-02-07 1,383 Dailymotion

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से बगावत कर बीजेपी (BJP) का दामन थाम चुकी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के छोटे बेटे प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी अपर्णा यादव (Aparna yadav) ने दावा किया कि उन्हें भाजपाई बनने पर ससुर जी यानि कि नेताजी का आर्शिवाद मिला था...मगर 5 साल पहले जब चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से नाराज होकर बड़े बेटे और मौजूद सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बगावती तेवर अपनाए थे, तब मुलायम ने भी सख्ती दिखाते हुए टीपू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था...आखिर एक ही जैसे दो मौकों पर क्यों बदल गई सपा संस्थापक की रणनीति जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...