¡Sorpréndeme!

Mukhtar Ansari के गढ़ में Alka Rai ने खिलाया था कमल, BJP ने तीसरी बार दिया मोहम्मदाबाद से टिकट

2022-02-07 1,713 Dailymotion

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने गाजीपुर जिले (Ghazipur) की मोहम्मदाबार सीट (Mohammadabad Assembly) से अल्का राय (Alka Rai) को एक बार फिर मैदान में उतारा है। पूर्वांचल की ये विधानसभा सीट कभी बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) बंधुओं का गढ़ मानी जाती थी। मगर 2017 में अलका राय ने यहां से मुख्तार के भाई शिबगतुल्लाह अंसारी (Sigbatullah Ansari) को एक लाख से अधिक मतों से हराकर विधानसभा में एंट्री ली थी।