¡Sorpréndeme!

Kapil Sharma ने अपने बच्चों को लेकर कही ये बात, सुनकर लोग हुए हैरान

2022-02-07 319 Dailymotion

कपिल शर्मा...कॉमेडी जगत के किंग बन चुके हैं. हर कोई उनके जोक्स पर ठहाके मारता है. कपिल (Kapil Sharma) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में फैंस कॉमेडियन की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. खासतौर से ये कि कपिल एक पिता के रूप में कैसे हैं. जिस बारे में उन्होंने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया है, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
#KapilSharma #KapilSharmaShow #KapilSharmaComedy #KapilSharmaLife #KapilSharmaCareer #KapilSharmaonKids #KapilSharmaKids #KapilSharmaNetflix #KapilSharmaWife #KapilSharmaFamily