जिले के सबसे बड़े सआदत अस्पताल की सुविधाओं में एक ओर इजाफा हुआ है। यह सुविधा यहां की प्रयोग शाला में शुरू की गई है। प्रयोगशाला में नई इम्युनो ऐसे एनालाइजर ऑटोमेटिक मशीन से जांचें शुरू कर दी है।