मक्कल नीदि मय्यम पार्टी के संस्थापक कमल हासन ने तमिलनाडु में नगर निकाय चुनाव प्रचार का आरंभ रविवार को चेन्नई महानगर में किया। वे महिला मतदाताओं को रिझाने में आगे रहे। चुनाव में ५० प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।