¡Sorpréndeme!

लता मंगेश्कर के जन्मदिन पर PM Modiने दी थी विमान से बधाई

2022-02-06 19 Dailymotion

भारतकोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर भले ही हमारे बीच नहीं रही....लेकिन वो हमेशा से लोगों के दिलों में रहेगीं... मां सरस्वती की बेटी और स्वरों की महारानी लता मंगेशकर केवल एक गायिका नहीं बल्कि देश के तमाम लोगों की प्रेरणास्त्रोत भी थी..., जिन्होंने लोगों को सिखाया .. कि हर सफलता को पाने के लिए कठिन तपस्या और साधना की जरूरत होती है.. उन्होंने अपनी आवाज के जरिए देश के वीर जवानों के जज्बातों को भी बखूबी बयां किया.. और इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी से भी लता मंगेशकर का अनोखा रिश्ता था
#LataMangeshkarPassesAway #LataMangeshkardies #LataMangeshkar