दिलीप कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता थे जिन्हें फिल्म जगत में ट्रेजेडी किंग के नाम से भी जाना जाता था। बॉलीवुड के सबसे दिग्गज एक्टर्स में उनकी गिनती होती थी। वहीं उस दौर में लता मंगेशकर बहुत बड़ी गायिका थीं। दिलीप कुमार का बॉलीवुड की सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ एक बहुत ही खास रिश्ता था।
#LataMangeshkarPassesAway #LataMangeshkardies #LataMangeshkar