¡Sorpréndeme!

PM Modi ने देश को समर्पित की संत रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा

2022-02-06 30 Dailymotion

पीएम नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने देश को 216 फीट ऊंची Statue Of Equality की मूर्ति समर्पित की है. ये मूर्ति 11वीं सदी के  वैष्णव संत रामानुजाचार्य की है. उनके जन्म के एक हजार वर्ष पूरे हो चुके हैं, ऐसे में पीएम मोदी द्वारा वैष्णव संत को ये बड़ा सम्मान दिया जा रहा है.
#PMModi #StatueOfEquality #SantRamanujacharyaStatue