बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर किसी-न-किसी मुद्दे पर अपनी बात रखती नज़र आती हैं. इस बीच हाल ही में उनकी बेबाकी का एक और नमूना सामने आया, जब उनसे दीपिका (Deepika Padukone) से जूड़ा सवाल पूछा गया. जिस पर कंगना भड़क उठी. साथ ही एक करारा जवाब देते हुए पत्रकार को बैठ जाने के लिए कहा. अब आप सोच रहे होंगे कि भला पत्रकार ने कंगना ने ऐसा कौन-सा सवाल पूछ लिया कि वो भड़क उठी, तो आज हम इसी पर बात करने वाले हैं.
#KanganaRanaut #KanganaRanautUpcomingMovies #KanganaRanautRealityShow #KanganaRanautonDeepikaPadukone #DeepikaPadukone #Gehraiyaan #LockUpp #DeepikaPadukoneDress #KanganaRanautInstagram