¡Sorpréndeme!

MP में शहरों का नाम बदलने को लेकर सियासत तेज, भोपाल अब हो जाएगा भोजपाल ?

2022-02-05 20 Dailymotion

मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल से लगे होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम और उसके कस्बे बाबई का नाम माखन नगर होगा. केंद्र सरकार ने 2 शहरों के नाम बदलने के लिए हरी झंडी दे दी है. होशंगाबाद का नाम 617 साल बाद बदला जा रहा है. राज्य की शिवराज सरकार ने होशंगाबाद और बाबई का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था. इस केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.
#MadhyaPradeshnews #MPcitiesnamechange #CMshivrajsingh