¡Sorpréndeme!

Gorakhpur News: जानिए कौन है CM Yogi Adityanath के 4 प्रस्तावक

2022-02-04 160 Dailymotion

सामाजिक समरसता और लोक कल्याण उस गोरक्षपीठ के मूल में है, जिसके वर्तमान पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) हैं। गोरखपुर शहर (Gorakhpur) विधानसभा क्षेत्र से बतौर भाजपा (BJP) प्रत्याशी सीएम योगी (CM Yogi) ने नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर भी पीठ की इसी सामाजिक समरसता के अभियान को आगे बढ़ाया। चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिन चार प्रस्थापकों और एक इलेक्शन एजेंट का चयन किया गया, उसके माध्यम से समाज के हर वर्ग को सम्मान दिया गया। सामाजिक दृष्टिकोण से इसमें सामान्य वर्ग, ओबीसी (OBC) , अनुसूचित को शामिल किया गया तो व्यावहारिक कार्यगत नजरिये से उद्यमी, शिक्षाविद, चिकित्सक, शिक्षक और धर्म-अध्यात्म से जुड़े लोग सहभागी बने हैं।
#UPElection2022 #CMYogiAdityanath #CMYogiNomination #Amitshah #BJP