अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी (ISIS Leader Abu Ibrahim Al Hashimi Al Qurayshi) को मार गिराया है। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने खुद ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लिखा कि बीती रात मेरे निर्देश पर उत्तर पश्चिमी सीरिया (Syria) में अमेरिकी सैन्य बलों ने एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। बाइडन ने कहा कि हमने आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराया है।#ISISLeaderAbuIbrahimAlHashimi #JoeBiden #Syria #Americasurgicaltrike