¡Sorpréndeme!

राहुल गांधी बोले - मोदी सरकार के दौरान एकजुट हुए पाक-चीन, सरकार ने दिया जवाब

2022-02-03 374 Dailymotion

बजट पेश होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए....मोदी सरकार के विदेश नीतियों पर सवाल उठाएं हैं...इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि.... राष्ट्रपति का भाषण सच से दूर है... इस भाषण में दो भारत की बात की गई है... आपको चीन और पाकिस्तान को अलग करना चाहिए था लेकिन आप उन्हें साथ ले आए...ये सबसे बड़ा अपराध है.... मैं स्पष्ट रूप से देख रहा हूं कि चीन के पास एक प्लान है... डोकलाम और लद्दाख में चीन ने नींव रख दी है। यह सबसे बड़ी चुनौती है..