आधुनिक मानव जमीन के इस्तेमाल के तरीके बदलते जा रहे हैं. फिर चाहे जंगल जलाकर खेती लायक जमीन तैयार करनी हो या घास के मैदानों में सेंध लगाकर शहरों का विस्तार करना. धरती पर मौजूद हर तरह की जमीन की अपनी भूमिका है. जंगल, रेगिस्तान, वेटलेंड ये सभी ईकोसिस्टम में संतुलन बनाते हैं.
#OIDW