¡Sorpréndeme!

जेपी हॉस्पिटल में हाथों से मोतियाबिंद का ऑपरेशन, धूल खा रही मशीन

2022-02-02 5 Dailymotion

भोपाल. राजधानी के जय प्रकाश जिला अस्पताल (JP Hospital Bhopal) में आंखों के ऑपरेशन के लिए रोबोटिक मशीन (फेको इमल्सीफिकेशन) होने के बाद भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन (cataracts opreation) रिस्क लेकर हाथों से किए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अस्पताल में तैनात तीन आई सर्जन में से एक भी रोबटिक मशीन (robotic machine) से ऑपरेशन के लिए ट्रेंड नहीं है। नेत्र विशेषज्ञों के मुताबिक फेको मशीन से ऑपरेशन सुरक्षित होता है और इससे मरीज की आंखों में बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा भी कम होता है। जबकि मैनुअल ऑपरेशन में घाव गहरा होने और इन्फेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है।