¡Sorpréndeme!

कौन हैं Rajeshwar Singh जिन्हें Swati Singh की जगह बीजेपी ने लखनऊ सरोजनीनगर से दिया है टिकट?

2022-02-02 80 Dailymotion

Rajeshwar Singh BJP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सियासी सस्पेंस खत्म हुआ. एसपी के बाद बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. दोनों की सूची में ही चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं. राज्य मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का पत्ता कट गया. रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) का इमोशनल कार्ड भी नहीं चला और न ही अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को टिकट मिला....एसपी के बाद बीजेपी ने भी लखनऊ के उम्मीदवारों से चौंकाया है. सियासत के समीकरण में नाराजगी की परवाह किए बिना नया दांव खेल दिया है.