¡Sorpréndeme!

MP के मंत्री का बेलगाम भतीजा: बोला- हम ही सरकार हैं, जो उखाड़ना है, उखाड़ लो

2022-02-01 19 Dailymotion

भोपाल. मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के भतीजे उदयराज के बेहद आपत्तिजनक बोल सामने आए हैं। उदयराज सरेआम गाली-गलौज कर रहे हैं और धमका रहे हैं। बड़ी बात ये कि उन्हें (उदयराज को) घेरे हुए लोग उनकी बदतमीजी पर ताली पीट रहे हैं। वीडियो में उदयराज कहते दिख रहे हैं- ‘साहब से बोल देना- हम फर्जी नहीं, ओरिजिनल हैं। सरकार हमारी, हम ही सरकार हैं। बुलाइए अपने टीआई को, बोल दीजिए..पंचायत मंत्री का भतीजा बैठा है यहां, जो उखाड़ना है, उखाड़ ले। फिर चीखते हुए कहा- आप बुलाओ टीआई को...@#$%& (गाली दी)। हम शासन हैं, तुम नौकर हो हमारे...। बुलाओ टीआई को, कहना- उदयराज सिसोदिया यहां बैठा है।’