¡Sorpréndeme!

शो Naagin 6 की लीड होंगी एक्ट्रेस Tejasswi Prakash

2022-02-01 220 Dailymotion

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो नागिन (Naagin) को अब उसकी नागिन मिल चुकी है, जिसका ऐलान हाल ही में हुआ है. शो नागिन 6 (Naagin 6) में अगली नागिन के लिए लगातार कई सारी एक्ट्रेस का नाम आया था. जिसमें सभी टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर अदाकारा थी. शो का ऐलान के बाद किसी को इस बात की जरा सी उम्मीद भी नहीं रही होगी कि इस सीजन की नागिन तेजस्वी प्रकाश  (Tejasswi Prakash) होंगी.
#EktaKapoor #Naagin #Naagin6 #TejasswiPrakash