¡Sorpréndeme!

Railway Budget 2022: रेलवे के बजट में हो सकता है 15 से 20 फीसदी का इजाफा, देखें कहां मिलेगी कितनी राहत

2022-02-01 284 Dailymotion

रेल बजट में इस साल लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाने और चुनावी राज्यों व मेट्रो सिटी के साथ-साथ पूर्वोत्तर को रेल नेटवर्क से जोड़ने पर जोर रहेगा। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अपना चौथा बजट पेश करेंगी, जोकि 2017 में केंद्रीय बजट में रेल बजट के विलय के बाद से छठा संयुक्त बजट होगा। जानकारी के मुताबिक केंद्र इस बार रेलवे बजट में बढ़ोतरी करने जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार रेलवे के बजट में 15 से 20 फीसदी का इजाफा करेगी।
#Budgetsession#Budget2022 #NirmalaSitharaman #BudgetSession2022 #BudgetForjobs #budgetforeconomy