¡Sorpréndeme!

RLD प्रमुख जयंत चौधरी पर बीजेपी का पलटवार, बीजेपी नेता बोले - बच्चे है, इतिहास का ज्ञान नहीं है

2022-01-31 1,250 Dailymotion

यूपी में इन दिनों विधानसभा का सरगर्मी बढ़ चुकी.. सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला कर रही हैं...पहले चरण में पश्चिम यूपी में वोटिंग होना है...इस चरण जाट वोट पर बहुत कुछ दाव पर है... तभी तो बीजेपी और आरएलडी जमकर एक दूसरे पर हमला कर रहे है... पीछले दिनों बीजेपी के ऑफर पर जयंत चौधरी ने कहा था कि मैं कोई चवन्नी नहीं हूं जो पलट जाऊंगा ... उनके इस बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है.... बीजेपी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा की वह अभी बच्चे हैं उनको इतिहास का ज्ञान नहीं है।.