कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस समय कॉमेडी इंडस्ट्री के बेताज बादशाह बन चुके हैं. वो हमेशा अपने जोक्स से लोगों को हंसाते हैं. जिसे लोग अपना कोई दर्द या दुख भी भूल जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा की जिंदगी में एक ऐसा समय भी आया था, जब वो खुद डिप्रेशन के शिकार हो गए थे. यहां तक कि इस दौरान वो एक ही काम को भूलकर बार-बार दोहराया करते थे. इस बात का खुलासा खुद कपिल शर्मा ने किया. #KapilSharma #KapilSharmaDepression #KapilSharmaInstagram #KapilSharmaMemories #ComedyNightsWithKapil #TheKapilSharmaShow #KapilSharmaLife #KapilSharmaCareer