¡Sorpréndeme!

वसुंधरा राजे से जयाप्रदा और जया जेटली तक, उतार चढ़ाव भरी महिला नेताओं की कहानी। Female Politicians Divorce

2022-01-31 1,185 Dailymotion

Female politicians divorce: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) से लेकर बॉलीवुड से राजनीति में आईं जयाप्रदा (Jayprada) और जॉर्ज फर्नांडिस की करीबी रहीं जया जेटली (Jaya Jaitly) तक ऐसी कई महिला नेता हैं, जिनकी निजी जिंदगी उतार चढ़ाव से भरपूर रही। इन्होंने राजनीतिक करियर में तो कई बुलंदियों को छुआ, लेकिन उनका निजी जीवन मुश्किलों भरा रहा। इन्हीं राजनेताओं में कुछ ऐसी भी महिला राजनेता रहीं जिन्होंने एक बार के कड़वे अनुभव के बाद शादी से तौबा कर ली और पूरी तरह राजनीति में ही जम गईं। आज जनसत्ता की खास पेशकश में जानेंगे ऐसी ही कुछ महिला राजनेताओं के बारे में -