¡Sorpréndeme!

Munawwar Rana Attack on Yogi: मुनव्वर राना का CM Yogi पर हमला, कहा- इस बार Yogi सरकार बनी तो पलायन कर लूंगा

2022-01-30 1 Dailymotion

उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को है। ऐसे में सियासी हमले भी तेज हो चले हैं। शुक्रवार को मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) ने योगी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब यूपी में हालात ठीक नहीं हैं। इस बार यूपी में योगी की सरकार बनी तो तो पलायन कर लूंगा।
#MunawwarRana #MunawwarRanaonYogi #MunawwarRanaonBJP