¡Sorpréndeme!

Jaipur नगर निगम हेरिटेज में सियासी उबाल, धर्म के आधार पर मेयर बनाने की मांग

2022-01-29 86 Dailymotion

नगर निगम हेरिटेज में सियासत उबाल पर है. मेयर का चेहरा बदलने को लेकर पार्षदों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया और निर्दलीय सहित उनकी पार्टी के करीब 35 से ज्यादा पार्षद खिलाफत पर उतर आए हैं. 30 से अधिक पार्षदों ने महापौर बदलने की बात कही है. इसमें अधिकतर निर्दलीय पार्षद शामिल हैं.
#JaipurNews #JaipurMunicipalHeritage #Jaipurmayor