¡Sorpréndeme!

Delhi के हंसराज कॉलेज में गाय पर होगा रिसर्च, खोली गई गौशाला

2022-01-29 7 Dailymotion

 दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के हंसराज कॉलेज में इस साल गाय संरक्षण और अनुसंधान केंद्र (Cow research Centre) स्थापित किया गया है. कालेज में इसे स्वामी दयानंद सरस्वती गौ-संवर्धन एवं अनुसंधान केंद्र के नाम से स्थापति किया है. फिलहाल अभी इस केंद्र की शुरुआत एक गाय से की गई है. इस गौ संवर्धन केंद्र में गाय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान किए जाएंगे.
#DelhiUniversity #CowresearchCentre #HansrajCollege