¡Sorpréndeme!

Indian Army Microlight Aircraft Crash Update: गया में आर्मी का एयरक्राफ्ट गिरा। Bihar Gaya Video।

2022-01-28 8 Dailymotion

Indian Army Microlight Aircraft Crash Update: गया में आर्मी का एयरक्राफ्ट गिरा। Bihar Gaya Video।
#AircraftCrash #Bihar #GayaViralVideo
आपने ट्रेन और प्लेन को धक्के लगाने की खबरें तो पढ़ी होगी। पर क्या आपने कभी प्लेन को उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते लोगों को देखा है। नहीं देखा होगा। पर आज ऐसा हुआ है, वह भी बिहार में। यह बिहारियों की ही ताकत है कि खेत में क्रैश हुए आर्मी के विमान को जब पहिया टूटने की वजह से मेन रोड तक ले जाना मुश्किल हुआ, तो सबने 'जोर लगाके हईशा बोला' और कंधों पर उठाकर इसे मेन रोड तक पहुंचा दिया।