¡Sorpréndeme!

MP: दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका, पुलिस की VIP सुरक्षा में घोड़ी चढ़ा सेहरा

2022-01-28 3 Dailymotion

नीमच. मध्यप्रदेश (Neemuch) के नीमच (Neemuch) जिले में एक दलित दूल्हे (Dalit groom) को घोड़ी पर चढ़ने से रोका गया। इस पर मामला गरमा गया। ग्राम सारसी (Sarsi) में मीणा समाज (Meena Samaj) व मेघवाल समाज (Meghwal Samaj) के लोग मंदिर के सामने बिंदौली निकालने को लेकर आमने-सामने हो गए। 27 जनवरी को मेघवाल समाज के राहुल पुत्र फकीरचंद मेघवाल की शादी हो रही थी। दबंगों से डरे परिवार ने पुलिस से सुरक्षा मांगी। पुलिस ने सुरक्षा बल तैनात करके बिंदौली निकलवाई। डीजे की धुन पर धूम धड़ाके के साथ बिंदौली की निकासी कराई।