¡Sorpréndeme!

सात दिन आइसोलेशन में रहें, आखिर तीन कोविड लक्षण नहीं हो, आठवे दिन बिना जांच जा सकते हैं काम पर

2022-01-27 5 Dailymotion

अब संक्रमित पाए जाने के बाद सात दिन तक सख्त आइसालेशन में रहना चाहिए। इसके आखिरी तीन दिन यानि पांचवें, छठे और सातवें दिन कोविड के लक्षण नहीं होने चाहिए। लक्षण नहीं होने पर आठवें दिन बिना आरटीपीसीआर कोविड जांच कराए अपने कार्य स्थल पर लौटा जा सकता है।