नरसिंहगढ़. गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर शिक्षकों, होनहार छात्रों और सेनानायकों का सम्मान किया जाता है। लेकिन राजगढ़ (Rajgarh) के नरसिंहगढ़ (Narsinghgarh) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां एक शिक्षक (teacher) को सम्मानित करने के लिए बाकायदा न्योता भेजा गया। शिक्षक कार्यक्रम (Program) में पहुंचा भी, लेकिन इसे सिस्टम की बदहाली ही कहा जाएगा कि सम्मान सूची में उनका नाम ही नहीं था। स्कूल का कायाकल्प करने के लिए इन शिक्षक की कलेक्टर (Collector) भी तारीफ कर चुके हैं। शिक्षक ने अपने पैसे से स्कूल में कई काम करवाए हैं।