¡Sorpréndeme!

छतरपुर: रिपब्लिक डे की झांकी में अश्लील भाषा में छेड़छाड़ का संदेश, अफसर की सफाई

2022-01-26 52 Dailymotion

छतरपुर. यहां गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर एक झांकी चर्चा का केंद्र बन गई। झांकी में युवतियों पर छेड़खानी (Molestation or Eve Teasing) को दिखाया गया। इसमें बच्चे अश्लील भाषा (obscene language) का इस्तेमाल कर रहे थे, जिस पर विवाद हो गया। इस पर अफसर को सफाई भी देनी पड़ी।