¡Sorpréndeme!

मुलायम-अखिलेश के बीच टकराव की वजह बने थे आशु मलिक, SP ने दिया Saharanpur Dehat से टिकट

2022-01-25 26 Dailymotion

SP Candidates List UP Election: यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट में आशु मलिक (Ashu Malik) का नाम ने सबको चौंकाया है। दरअसल वो आशु मलिक का ही बयान था, जिसे लेकर भरी सभा में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के हाथों से माइक छीन लिया था...उस वक्त आशु मलिक शिवपाल यादव के साथ खड़े थे। मगर 2022 के चुनावी समर में वही आशु मलिक (SP Ashu Malik) सपा की साइकिल पर सवार नजर आएंगे। चुनाव क्षेत्र होगा सहारनपुर देहात...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...