¡Sorpréndeme!

Gujarat hindi News : पानी के टैंकर से छिपा कर ले जा रहे थे, जानेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे

2022-01-25 15 Dailymotion

दाहोद. दाहोद के विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पुलिस ने धानपुरा तहसील के पीपेरो गांव के अंाबला चौराहे के समीप से 3 लाख 9 हजार रुपए की शराब जब्त की। आरोपी शराब को पानी के टैंकर में छिपा कर ट्रैक्टर के जरिए ले जा रहे थ। पुलिस ने 1560 शराब की बोतल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।